सीहोर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अपनी बेटी की दादी सास की गमी में शामिल होने सतना से भोपाल आ रहे व्यक्ति की अटैक से मौत हो गई, लेकिन व गलत ट्रेन में पहुंच गए, जिससे भोपाल की जगह बैरागढ़ से मिली सूचना पर उनका शव सीहोर में उतारकर परिजनों की सहमति से पीएम कराकर उनके सुपुर्द कर सतना रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार अशोक सोंधिया पिता रामगोपाल सोंधिया उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड 18 हनुमान नगर नई बस्ती सतना भोपाल अपनी बेटी की दादी सास की गमी में शामिल होने आ रहे थे, लेकिन वह गलती से कामायनी एक्सप्रेस की जगह डॉ आंबेडकर नगर इंदौर-रीवा 01703 ट्रेन डीएल 1 कोच में सवार हो गए, जिनकी रास्ते में हृदयघात से मौत हो गई, लेकिन...
more... ट्रेन भोपाल नहीं जाती है। वह बैरागढ़ से सीहोर होती हुई इंदौर जाती है, जिसकी बैरागढ़ जीआरपी ने सीहोर जीआरपी को सूचना दी कि डीएल-1 में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद सीहोर जीआरपी ने अशोक का शव सीहोर स्टेशन पर उतार लिया, वहीं घटना की सूचना उनके साले गुरुदास को बैरागढ़ से मिली तो वह लड़की जेठ हितेश सोंधिया के साथ सीहोर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में मृतक के शव का पीएम कराकर उनको सौंप दिया, जो शव का सतना ले गए। मृतक के साले गुरुदास ने बताया कि उनके जीजी अशोक सोंधिया को सतना से और मुझे मैहर से कामायनी में बैठकर भोपाल आना था, लेकिन वह कामायनी की जगह रीवा-इंदौर में बैठ गए। मैंने कई बार उन्हें फोन लगाए, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद जब मैं भोपाल पहुंचा तो बैरागढ़ जीआरपी से सूचना मिली की उनकी मौत हो गई, जिसके बाद मैं सीहोर पहुंचा और पीएम कराकर उनको सतना ले जा रहा हूं। जीआरपी चौकी प्रभारी नारायण झा ने बताया कि सूचना मिलने पर परिजनों की उपस्थिति में शव का पीएम कराकर उनके सुपुर्द किया गया।