छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सफर पूरी करने के लिए ट्रनों में किसी तरह सवार होना चाहते हैं। इस दौरान कई यात्री फाटकों के सहारे लटक कर तो कई पायदानों पर बैठ कर सफर करने को विवश होते हैं। कई बार तो लगेज डिब्बा, दिव्यांग व महिला डिब्बे भी इन यात्रियों से भरा नजर आता है। ऐसी हालत देखने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से भीड़ कम करने की पहल नहीं की जाती है। बल्कि गेट पर लटककर व पायदान पर बैठकर यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। रविवार को भी इस रूट पर चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, पूर्वांचल एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस में ऐसी ही भीड़ देखने को मिली। यात्रियों में ट्रेन में सवार होने के लिए झगड़े जैसे हालात थे। इस दौरान बुजूर्ग व बच्चों को...
more... काफी दिक्कतों का सामना पड़ा।
महिला बोगी व दिव्यांग कंपार्टमेंट भी भरा
गोरखपुर से कोलकाता को जाने वाली 15048 डाऊन पूर्वांचल एक्सप्रेस में इंजन के पास महिलाओं के लिए लगाया गया डिब्बा यात्रियों से भरा पड़ा था। इसमें महिलाओं के साथ ही साथ पुरुष यात्री भी सवार थे। हालांकि महिलाओं के लिए आरक्षित इस बोगी में पुरुषों के काफी संख्या में चढ़ने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें उतारने के लिए मशक्कत करते रहे।