शीघ्र शुरू होगी हुब्बल्ली-बेंगलूरु सुपरफास्ट ट्रेन हुब्बल्लीकेंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगडी ने कहा है कि हुब्बल्ली-बेंगलूरु के बीच सुपरफास्ट ट्रेन शीघ्र शुरू होगी। शहर के पुराने दपरे महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को रेलवे भर्ती बोर्ड के उप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अंगडी ने कहा कि हुब्बल्ली-बेंगलूरु के बीच पांच घंटे परिवहन के बारे में इस भाग के सांसदों, मंत्रियों तथा लोगों से मांग आई है। इस बारे में कार्य संभावना की समीक्षा करने को अधिकारियों को कहा गया है। यात्रियों की सुविधा, आय तथा मौजूदा रेलवे यातायात बाधित ना हो इसे देखना जरूरी है। हुब्बल्ली-बेलगावी ट्रेन का प्रस्तावमंत्री अंगडी ने कहा कि वर्षों से की जा रही धारवाड़-बेलगावी सीधे रेलमार्ग निर्माण से संबंधित विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) का समग्र प्रस्ताव रेल मंडल के सामने है। इसका क्रियान्वयन होने पर हुब्बल्ली-धारवाड़-बेलगावी तीहरे शहर का संपर्क और करीब होगा साथ ही उद्योग एवं आर्थिक कारोबार वृद्धि में मदद मिलेगी। कित्तूर में रेलपुर्जा...
more... उत्पादन इकाईरेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने कहा कि धारवाड़-बेलगावी के बीच सीधे रेललाइन निर्माण के साथ कित्तूर में रेल पुर्जों की उत्पादन इकाई शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके लिए जमीन भी चिन्हित की गई है। विदेश से आयात किए जा रहे रेलवे के पुर्जों को मेक इन इंडिया योजना के तहत उत्पादन इकाई आरंभ करने के लिए लघु उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन उद्योगों की ओर से उत्पाद किए जाने वाले पुर्जों को रेल विभाग खरीदेगा। अतिरिक्त उत्पादों को विदेश निर्यात करने का उद्देश्य है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। बीदर-कलबुर्गी-बेलगावी के बीच चलेगी नई ट्रेनमंत्री अंगडी ने घोषणा की कि आगामी कुछ ही दिनों में बीदर-कलबुर्गी-बेलगावी तथा बेंगलूरु-मंगलूरु के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि हुब्बल्ली-अंकोला रेललाइन के मुद्दे से संबंधित स्थित बाधाओं, भूमि अधिकग्रहण तथा पर्यावरण विभाग की मंजूरी समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने के बारे में राज्य के प्रतिनिधियों को बताया गया है। पूर्व में राज्य सरकारों के समय पर जमीन नहीं देने से मार्ग दोहरीकरण कार्य में देरी हुई है। कुडची-बागलकोट, दावणगेरे-तुमकुर समेत कई जगहों पर जमीन नहीं मिली। मिरज-लोंडा के बीच कार्य तेजी से चल रहा है। पुणे-मिरज मार्ग दोहरीकरण के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण के बारे में पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के कुछ जिलाधिकारियों के साथ चर्चा की है, शीघ्र जमीन उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है। इसके पूरा होने पर बेंगलूरु-मुंबई दोहरीकरण मार्ग निर्माण होगा, जिससे उद्योगों के विकास में सुविधा होगी। आरआरबी से कन्नडिग़ाओं को अधिक मौकेआरआरबी कार्यालय के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने कहा कि स्थानीय कन्नडिग़ाओं को अधिक रोजगार के मौके उपलब्ध करने के उद्देश्य से ही आरआरबी कार्यलय हुब्बल्ली में आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हुब्बल्ली कार्यालय में रोजगार के दावेदारों को जरूरी जानकारी दी जाएगी। परीक्षा के बारे में जानकारी, मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध होंगे। इनका इस्तेमाल करना चाहिए। दूसरे राज्य के युवा अधिक बार परीक्षा देते हैं। राज्य के विद्यार्थी एकाध प्रयास में पास नहीं होने पर छोड़ देते हैं।