New Delhi: भारतीय रेल से आने वाले त्योहारों में अगर आप यात्रा करने के तैयारी में हैं तो इस बार आपको न केवल अपने बर्थ का किराया बल्कि ट्रेन पकड़ने और उतरने वाले स्टेशन के उपयोग ने नाम पर भी आपको जेब ढ़िली करनी पड़ेगी। आइए हम आपको समझाते हैं कि रेलवे किस तरह बड़े स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी में है। ये चार्ज ट्रेन टिकट का हिस्सा होगा और यात्रा के क्लास के ऊपर इसकी किमतें तय होंगी। यानी जितना बड़ा क्लास उतना ज्यादा यूजर्स चार्ज।
रेल मंत्रालय के जानकारो की मानें तो एसी कोच में यात्रा करने वालों को ज्यादा यूजर फीस चुकानी होगी। जितना ऊंचा क्लास होगा उतना ज्यादा चार्ज चुकना पड़ेगा। एसी 1 में यात्रा करने...
more... पर 30 रुपये यूजर फीस, एसी2 और एसी3 में यात्रा करने वालों से 20 रुपये, वहीं स्पीलर क्लास में 10 रुपये चार्ज वसूला जाएगा।
रेल मंत्रालय इस बारे में एक प्रपोजल पर काम कर रहा है जिसे जल्दी ही मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या गैर आरक्षित श्रेणी और उपनगरीय रेल यात्रियों से मिनिमम यूजर फीस वसूली जाए या उन्हें इससे मुक्त रखा जाए।
यूजर फीस के बारे में अगले महीने अधिसूचना जारी हो सकती है। रेल मंत्रालय कैबिनेट की मंजूरी के लिए जो प्रपोजल बना रहा है, उसके मुताबिक यात्रा करने के बाद भी यात्री को यूजर फीस देनी होगी।
साथ ही अगर आप किसी को छोड़ने या लेने रेलवे स्टेशन गए हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा विजिटर फीस भी चुकानी पड़ सकती है। नकदी संकट से जूझ रही रेलवे पीपीपी मोड पर 50 स्टेशनों को रिडेवलप करने के लिए फंड जुटाने के वास्ते यात्रियों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है।