यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/68 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर गुरुवार से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. अब भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे बक्सर पहुंचेगी और 18.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 00.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
संघमित्रा एक्सप्रेस के रेकों का किया जायेगा मानकीकरण
पटना....
more... समय पालन में सुधार के लिए रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है. इससे फायदा होगा कि अगर कोई एक ट्रेन विलंब से पहुंचती है तो उसके स्थान पर चयनित अन्य ट्रेन के रेक का उपयोग कर उसे समय पर खोला जा सकेगा. इसी क्रम में दानापुर और केएसआर बेंगलूरु के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है. रेकों का यह मानकीकरण केएसआर बेंगलूरू से छह अगस्त जबकि दानापुर से आठ अगस्त से प्रभावी होगा. इस कारण गाड़ी सं. 12295/12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव किया जायेगा.
वर्तमान में संघमित्रा एक्सप्रेस में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 02 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच, एसएलआर के 01 कोच, पावर कार का 01 कोच, लैगेज भान का 01 कोच सहित कुल 23 कोच हैं. रेको के मानकीकरण के प्रभावी होने के बाद इस ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 03 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच, एसएलआर के 01 कोच, पावर कार का 01 कोच, लैगेज भान का 01 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.