गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 6 ट्रिप तक मार्ग परिवर्तित होकर चलेगी
◾गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 20.03.25, 27.03.25 03.04.25, 10.04.25, 17.04.25 व 24.04.25 को (06 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग छपरा- वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग प्रयागराज जं. कानपुर सेन्ट्रल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा सीवान जं., भटनी जं., देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा व लखनऊ स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।