दिल्ली रेलखंड के जलेसर रोड स्टेशन पर मंगलवार मध्यरात्रि ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन सीज हो गया। इसके चलते सुपरफास्ट ट्रेन लगभग ढाई घंटा खड़ी रही। सूचना पर टूंडला से एआरटी भेजकर इंजन को ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली से चलकर टूंडला की ओर आ रही ब्रह्मपुत्र मेल जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात करीब 2:35 मिनट पर पहुंची। यहां अचानक ट्रेन का इंजन सीज हो गया। चालक ने इंजन तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सका। इसके बाद चालक ने मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को घटना की जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) टीम को...
more... मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने सीज इंजन को किसी तरह ट्रेन से अलग कर लूप लाइन में लगाया। साथ ही पीछे खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन को ब्रह्मपुत्र मेल में लगाकर लगभग ढाई घंटे बाद बुधवार सुबह पांच बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गया। इस दौरान पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नईदिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।