आजमगढ़। फेफना-शाहगंज वाया आजमगढ़ रेलवे लाइन पर बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। वर्षों से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का इंतजार कर रहे जनपदवासियों का सपना पूरा होगा। दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने शनिवार को मऊ-आजमगढ़ रेल खंड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आदर्श रेलवे स्टेशन आजमगढ़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 तक शाहगंज-फेफना वाया आजमगढ़ का विद्युतीकरण पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी।विज्ञापनडीआरएम विजय कुमार पंजियार ने ठंड एवं कोहरे के मौसम से उत्पन्न कम दृश्यता के माहौल में संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने एवं दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से मऊ-आजमगढ़ रेल खंड का निरीक्षण किया। दोपहर करीब 01.15 बजे अपनी स्पेशल ट्रेन से डीआरएम विजय कुमार पंजियार आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। वह स्टेशन पर परिचालन की व्यवसओं, संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा रिले रूम, बैटरी...
more... रूम, डीजल जनरेटर, कोविड-19 के विभिन्न मानकों के अनुपालनार्थ प्लेटफार्मों, प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शाहगंज-फेफना दोहरीकरण व विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत मऊ-आजमगढ़ रेल खंड पर इस कार्ययोजना की तैयारियों का जायजा लिया। सामान्य परिचालन को जारी रखते हुए इस खंड के दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों को किए जाने की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि वर्ष 2021 तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दोहरीकरण का कार्य वर्ष 2023 तक पूरा किया जाना है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी व रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष शुक्ला उपस्थित थे। वहीं स्थानीय अधिकारियों में स्टेशन अधीक्षक, डीबी सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह, टीआई अरुण यादव, स्टेशन मास्टर अरविंद, आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद मीना सहित आदि उपस्थित थे।तत्काल टिकट में आ रही समस्याओं की होगी जांचआजमगढ़। यात्रियों को बेहतर सुख-सुविधा मिलेगी इसे लेकर रेलवे बेहतर प्रयास कर रहा है। जहां तक रही तत्काल टिकट के नंबर में आ रही समस्या की तो उसकी जांच कराई जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए क्रमबद्घ तरीके से ट्रेनों के संचालन की तैयारी उच्चस्तर पर हो रही है। उक्त बाते आदर्श रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर निरीक्षण करने आए डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने पत्रकारों से बातचीत में कही।उन्होंने कहा कि तत्काल टिकट के लिए यात्री दो दिन पहले ही नंबर लगा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो उसकी जांच कराई जाएगी। यात्रियों को अच्छी सुविधा देना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कई ट्रेनों का संचालन अभी भी ठप है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे क्रमबद्घ तरीके से ट्रेनों के संचालन की रणनीति बना रही है। हालांकि अभी तक जो सबसे जरूरी ट्रेनें हैं उसका संचालन शुरू करा दिया गया है। फरिहा रेलवे स्टेशन से क्रॉसिंग तक का लिंक रोड गड्ढामुक्त करने का निर्देशफरिहां। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने फरिहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद वह सुरक्षा उपकरण, रिले रूम, बैटरी रूम, डीजल जनरेटर व रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीआरएम ने उन्होंने आरबीएनएल के कर्मचारियों को स्टेशन पर हुए गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंन फरिहा रेलवे स्टेशन से क्रॉसिंग तक का लिंक रोड और रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों के बीच में बने गड्ढे जल्द से जल्द सही कराने का आदेश दिया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक से समाजसेवी मोहम्मद ताहिर मुन्नू द्वारा जल्द से जल्द रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई। यात्रियों के समस्याओं का होगा निदानसरायमीर। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार शनिवार को अपराह्न तीन बजे सरायमीर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यात्रियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं की जानकारी ली। सुरक्षा उपकरण रिले रूम, बैटरी रूम,डीजल जनरेटर स्वच्छता एवं यात्री सुख-सुविधाओं तथा रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।सरायमीर के लोगों ने डीआरएम से पेयजल समस्या, यात्रियों को बैठने की व्यवस्था, शौचालय, गाड़ियों के स्टॉप आदि की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुख-सुविधाओं को पूरा ध्यान में रखा गया है। उनकी सभी समस्याओं का जल्द ही निदान हो जाएगा।.social-poll {margin:0px auto;width:300px;}.social-poll .poll-wrapper {box-sizing: border-box;}