महोबा। खजुराहो से प्रयागराज के लिए अब जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी। रेलवे ने प्रयागराज तक नई ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। साथ ही, एक्सप्रेस ट्रेन का आने-जाने का समय भी निर्धारित कर दिया। इस ट्रेन के चलने से बुंदेेलों को राहत मिलेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी।विज्ञापनट्रेन संख्या 14115 खजुराहो-प्रयागराज रात में 11.25 बजे खजुराहो से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। 12.30 बजे महोबा आएगी। बांदा, चित्रकूट होते हुए सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से अपराह्न करीब 3.20 बजे चलकर 8.15 बजे महोबा और रात में 9.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। प्रयागराज के लिए एक भी एक्सप्रेस ट्रेन न होने से इलाहाबाद हाईकोर्ट मुकदमों की पैरवी के लिए आने-जाने वाले वादकारियों को भारी दिक्कत थी। बसों से जाने के बाद भी लोग अदालत के समय नहीं पहुंच पाते थे। अब बुंदेलखंड के लोगों को समय से प्रयागराज पहुंचने के बाद समय से ही इसी एक्सप्रेस ट्रेन...
more... से काम निपटाने के बाद लौट सकेंगे।एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को प्रयागराज के लिए संचालित होगी। डीआरएम कार्यालय झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन का समय और दिन निर्धारित कर दिया गया है। ट्रेनों के चलने बाद खजुराहो-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी।